पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन ने पुलिस की कथित लापरवाही और अधिवक्ता के साथ अमर्यादित व्यवहार को लेकर कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन की आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के साथ हुई घटना पर एफआईआर दर्ज किए जाने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार, पहले दिन यानी एसीपी पिंडरा का घेराव और प्रदर्शन किया जाएगा। अगले दिन 19 सितंबर को डीसीपी और सीपी से डेलीगेशन मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।
यदि इस ज्ञापन के बाद भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन और भी तेज रूप लेगा। तीसरे दिन, 20 सितंबर को तहसील मुख्यालय एवं रजिस्ट्री कार्यालय समेत एसीपी कार्यालय का बहिष्कार और घेराव किया जाएगा।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कदम अधिवक्ता समुदाय के अधिकारों की रक्षा और पुलिस के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की अपील की है।